menu-icon
India Daily

TMC के 2 सांसदों के वॉट्सऐप ग्रुप पर भिड़ंत के वीडियो से बंगाल में आया राजनीतिक भूचाल, बीजेपी-टीएमसी में छिड़ी नई जंग

तृणमूल कांग्रेस के भीतर के विवाद और लीक चैट्स अब पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक संकट बन गए हैं. इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया है और पार्टी की आंतरिक स्थिति को संभालने की कोशिश की है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तृणमूल कांग्रेस में गहरे आंतरिक मतभेद
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) में हाल ही में हुए एक आंतरिक विवाद ने मंगलवार (8 अप्रैल) को सार्वजनिक रूप से नया विवाद खड़ा कर दिया है. जहां बीजेपी ने एक लीक वीडियो और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख सांसदों के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया था.

वीडियो में क्या दिखाया गया?

इस दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का दावा है कि यह वीडियो 4 अप्रैल को चुनाव आयोग के मुख्यालय में हुई घटना का है, जब तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल वहां अपना ज्ञापन सौंपने गया था. इस वीडियो में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और एक अन्य अनाम सांसद के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. जिसमें मालवीय का कहना है कि, टीएमसी पार्टी ने अपने सांसदों से संसद कार्यालय में बैठक करने और ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया था, लेकिन ज्ञापन लेकर सांसद सीधे चुनाव आयोग पहुंचे, जिससे विवाद पैदा हो गया.

तृणमूल सांसदों के बीच हुआ तीखी बहस

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कल्याण बनर्जी को अन्य सांसद पर गुस्से में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जबकि राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन कोशिश करते नजर आ रहे हैं कि स्थिति शांत हो जाए. इस पर कल्याण बनर्जी कहते हैं, "यह लोग कितने अव्यवस्थित हैं," और "बोलने से मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा…" इस पर ओ’ब्रायन की आवाज आती है, "हम सार्वजनिक स्थान पर हैं भाई, मैं आपसे विनती कर रहा हूँ.

महुआ मोइत्रा का नाम भी आया सामने 

 वहीं, जब वीडियो वायरल हुआ, तृणमूल सांसद सौगात रॉय ने इस विवाद में शामिल दूसरे सांसद के रूप में महुआ मोइत्रा का नाम लिया. इस दौरान उन्होंने कल्याण बनर्जी के "असभ्य व्यवहार" की निंदा की और इसे "अस्वीकार्य" बताया. रॉय ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे नहीं लगता कि आंतरिक मामले लीक होने चाहिए. इससे हमारे कार्यकर्ताओं को दुख होता है और यह अपमानजनक है.

ममता बनर्जी का हस्तक्षेप

अमित मालवीय ने यह भी दावा किया कि इस विवाद के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया और दोनों सांसदों को शांत रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल सांसदों के बीच व्हाट्सएप चैट्स लीक हो गए हैं, जिनमें कल्याण बनर्जी ने "एक बहुपरकारी अंतर्राष्ट्रीय महिला" पर टिप्पणी की और फिर सांसद कीर्ति आजाद पर हमला किया.

लीक व्हाट्सएप चैट्स और विवादित बयान

दरअसल, लीक हुई व्हाट्सएप चैट्स में कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस पर कीर्ति आजाद ने जवाब देते हुए उन्हें समझाया कि वे "बच्चे जैसी हरकतें न करें" और "गंभीर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.