menu-icon
India Daily

"हर घर तिरंगा जरूरी नहीं दिल में होना चाहिए", सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान

Har Ghar Tiranga: तिरंगा अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में बर्क ने कहा कि घर पर तिरंगा लगाना जरूरी थोड़ी है तिरंगा दिल में होना चाहिए.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
"हर घर तिरंगा जरूरी नहीं दिल में होना चाहिए", सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान

नई दिल्ली: अक्सर अपने बेतुके बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल सांसद फिर से बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी ने देश भर में हर घर में तिरंगा अभियान चलाया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से 15 अगस्त के दिन हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है.

तिरंगा अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में बर्क ने कहा कि घर पर तिरंगा लगाना जरूरी थोड़ी है तिरंगा दिल में होना चाहिए. दरअसल 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा झंडा घर पर लगाने के सवाल के जवाब में बर्क ने कहा कि "यह सही बात है कि जब स्वतंत्रता दिवस होता है तो सब झंडा लगाते हैं, जुलूस निकालते हैं, सब कुछ करते हैं. जब होगा तो घर के बच्चे झंडा लगाते हैं, हमारे घर में भी झंडा लगेगा लेकिन यह जरूरी नहीं है कि घर में झंडा लगाया जाए दिल में तिरंगा होना चाहिए. 15 अगस्त को हर साल, हर घर में हर जगह पूरा देश कौमी एकता का दिन मनाता है. इसमें कोई नई बात नहीं है"

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं. दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीजेपी सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस रैली में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे ने हिस्सा लिया.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयान के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. नई संसद भवन के उद्घाटन के वक्त शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि “मुझे नहीं लगता कि नई संसद बनाने की कोई आवश्यकता थी. पुराने वाले के पास सभी सुविधाएं हैं. हमें उसी का उपयोग करना चाहिए था. हमारी अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही है. ऐसे में वह पैसा समाज के गरीब और वंचित वर्गों की मदद पर खर्च किया जा सकता था”

यह भी पढ़ें: "मोहब्बत दिल में रहती है दुकान में नहीं" नफरत की दुकान पर BJP का करारा पलटवार