menu-icon
India Daily

'मुझे RPF कांस्टेबल ने पकड़ा, जेंडर चेक करने के लिए रोका,' कोलकाता प्रोटेस्ट में जा रही ट्रांसवूमेन से हुई ऑन कैमरा बदतमीजी

कोलकाता कांड में जारी प्रदर्शन में शामिल होने जा रही दो ट्रांसवुमन ने RPF पर गंभीर आरोप लगाया है. ट्रांसवुमन के मुताबिक रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल ने उनके लिंग की जांच करने के लिए उन्हें गलत तरीके छुआ. इस दौरान महिला वीडियो भी बना रही थी. वहीं मेट्रो प्रशासन और आरपीएफ दोनों ही इस आरोप से इंकार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
crime photo
Courtesy: Social Media

कोलकाता आरजी कर सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है, उधर सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस बीच एक और खबर सामने आ रही है जो यहां के पुलिस और कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है. दरअसल विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही ट्रांसवुमन के समूह ने आरोप लगाया है कि रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल ने उनके लिंग की जांच करने के लिए उन्हें छुआ.

इतना ही नहीं ट्रांसवुमन ने रोते हुए इस घटना का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें आरोपी लगातार कैमरे से बचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही उस ट्रांसवुमन को भी वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश करता है. 

 ट्रांसवूमेन से हुई ऑन कैमरा बदतमीजी

वहीं मामला हाईलाइट होने पर आरपीएफ और मेट्रो रेलवे ने इन आरोपों से इनकार किया है और ट्रांसवुमन के खिलाफ नारे लगाने और शांति भंग करने का प्रयास करने के आरोप लगाते हुए एक जवाबी प्राथमिकी दर्ज करा दी. यह घटना शुक्रवार शाम को हुई जब तीन ट्रांसवुमन एकेडमी ऑफ फाइन आर्टेस के पास समुदाय द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पहुंची और श्यामबाजार तक की टिकट खरीदी. उनमें से दो को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी गई, जबकि तीसरी 27 वर्षीय कस्बा निवासी को कथित तौर पर एक आरपीएफ कांस्टेबल ने रोक दिया.

कोलकाता प्रोटेस्ट में जा रही थी ट्रांसवूमेन

27 साल की युवती ने कहा, 'मैंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं और वह मेरा बैग चेक कर सकता है. लेकिन अचानक कांस्टेबल ने मेरा लिंग जांच ने के लिए स्तन को छुआ और एक भद्दी टिप्पणी की कि वह जांच कर रहा है यह असली है या नकली. इससे मैं स्तब्ध और अपमानित हूं.'

ये भी देखें