menu-icon
India Daily

चिनाब पुल पर आज से सरपट दौडेंगी ट्रेन, PM MODI जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में कई रेल प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत

पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा पुल भी शामिल है. अब इस पुल पर ट्रेनें सरपट दौड़ती नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
PM Modi
Courtesy: X

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू रेलवे डिवीजन और तेलंगाना के चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन सहित कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में जम्मू रेलवे डिवीजन की आधारशिला रखना और पूर्वी तट रेलवे के रायगडा डिवीजन भवन की शुरुआत शामिल है. पीएम मोदी की उपस्थिति में तेलंगाना के चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क में विस्तार होगा.

तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में स्थित चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इसे एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें दूसरे प्रवेश के लिए प्रावधान भी किया गया है. यह टर्मिनल पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं से लैस है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके निर्माण से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे व्यस्त टर्मिनल पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.

दुनिया का सबसे ऊंचा केबल पुल  

जम्मू रेलवे डिवीजन में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे केबल पुल का भी उद्घाटन किया जाएगा. यह पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है और इसकी कुल लंबाई 473.25 मीटर है. इस पुल का निर्माण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. इस पुल को दुनिया के सबसे ऊंचे केबल पुल के रूप में माना जाता है और यह रेलवे यात्रा को और सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा.

कटड़ा से बनिहाल तक सुरक्षा इंतजाम  

कटड़ा से बारामूला तक ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, और इस ट्रैक पर ट्रेन सेवा की शुरुआत इस महीने के अंत तक हो सकती है. यह ट्रैक अति संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरता है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे यूनिट स्थापित किया है, जिसमें 700 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. सुरक्षा में एक एसपी, दो डीएसपी, और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.