Trains Delayed: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं के साथ शुरू हुई, जिससे दृश्यता घटकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई और रोज का काम अस्त-व्यस्त हो गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे लोग ठिठुरते नजर आए.
घने कोहरे की वजह से शहर के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम हो गई. IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने सुबह घने कोहरे की चेतावनी दी थी, हालांकि दोपहर तक स्थिति में सुधार होने की संभावना जताई गई है.
घने कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रहीं है. भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन जारी है, लेकिन कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानों में देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से अपडेट लें.
26 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/wwFEczD4e3
— ANI (@ANI) January 15, 2025
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, कई इलाकों में AQI 400 के करीब पहुंच गया. विवेक विहार में AQI 414 दर्ज किया गया, जो गंभीर प्रदूषण स्तर को दर्शाता है. इसके अलावा दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी AQI खराब दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि खराब वायु गुणवत्ता, कोहरे के साथ मिलकर, विशेष रूप से श्वसन संबंधी बीमारियों वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकती है.
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets the national capital as cold wave grips the city.
— ANI (@ANI) January 15, 2025
(Visuals from New Delhi railway station) pic.twitter.com/pxs0ApsqBt
मंगलवार को पालम जैसे इलाकों में दृश्यता 0 रहा, जबकि सफदरजंग में यह 50 मीटर तक दर्ज की गई. आईएमडी ने इस स्थिति के लिए शांत हवाओं और उच्च आर्द्रता (80-100%) को जिम्मेदार ठहराया. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.