menu-icon
India Daily

ट्रेन से जाने वाले मुसाफिर परेशान, घने कोहरे और खराब AQI से लेट हुई ये 26 ट्रेनें

घने कोहरे की वजह से शहर के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम हो गई. IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने सुबह घने कोहरे की चेतावनी दी थी, हालांकि दोपहर तक स्थिति में सुधार होने की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Trains Delayed
Courtesy: Social Media

Trains Delayed: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं के साथ शुरू हुई, जिससे दृश्यता घटकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई और रोज का काम अस्त-व्यस्त हो गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे लोग ठिठुरते नजर आए.

घने कोहरे की वजह से शहर के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम हो गई. IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने सुबह घने कोहरे की चेतावनी दी थी, हालांकि दोपहर तक स्थिति में सुधार होने की संभावना जताई गई है.

ट्रेनों और उड़ानों में हुई देरी

घने कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रहीं है. भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन जारी है, लेकिन कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानों में देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से अपडेट लें. 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, कई इलाकों में AQI 400 के करीब पहुंच गया. विवेक विहार में AQI 414 दर्ज किया गया, जो गंभीर प्रदूषण स्तर को दर्शाता है. इसके अलावा दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी AQI खराब दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि खराब वायु गुणवत्ता, कोहरे के साथ मिलकर, विशेष रूप से श्वसन संबंधी बीमारियों वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकती है. 

कोहरे और तापमान का असर

मंगलवार को पालम जैसे इलाकों में दृश्यता 0 रहा, जबकि सफदरजंग में यह 50 मीटर तक दर्ज की गई. आईएमडी ने इस स्थिति के लिए शांत हवाओं और उच्च आर्द्रता (80-100%) को जिम्मेदार ठहराया. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • यातायात में बाधा: कोहरे और खराब दृश्यता के कारण सड़कों पर ट्रैफिक धीमा रहा.
  • स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं: वायु गुणवत्ता खराब होने से संवेदनशील समूहों में बेचैनी और सांस लेने में कठिनाई बढ़ सकती है.
  • दोपहर तक दक्षिण दिशा से हवाएं 6-8 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है.
  • शाम और रात में उत्तर-पूर्व से धीमी हवाओं के साथ धुंध या हल्के कोहरे की संभावना है.