पंजाब के बठिंड़ा जिले में शुक्रवार (27 दिसंबर) को एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक पुल के पास से गुजरते हुए नाले में गिर गई. जबकि 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, घायलों को जिले के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया.
दरअसल, ये घटना बठिंडा के जीवान सिंह वाला गांव के पास की है. जहां एक बस, जोकि करीब 50 यात्रियों को लेकर सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी, पुल पार करते समय नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, और उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
Bathinda, Punjab: A bus accident occurred, where 8 people died when the bus fell into a drain while passing through a bridge. Around 18 passengers were injured in the incident. https://t.co/ozQ9PuQt6P pic.twitter.com/CUMH3gg10p
— IANS (@ians_india) December 27, 2024
राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस
फिलहाल, इस घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता देने के साथ-साथ मृतकों के शवों को बाहर निकाला. हालांकि, हादसे के कारणों की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलने में कुछ समय लगेगा.
AAP विधायक जगरोप सिंह गिल ने बस दुर्घटना पर जताया दुख
इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक जगरोप सिंह गिल ने कहा, "यह एक दुखद घटना है, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि, 21 घायल व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 3 की स्थिति गंभीर थी और उन्होंने भी अपने चोटों के कारण दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिवारों को सरकार से वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए, ताकि वे इस कठिन समय से निपट सकें.