उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है.बुधवार रात देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. जिसमें चार लोगों की जान चली गई. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह और एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
बुधवार रात देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.