menu-icon
India Daily

देहरादून में हिट एंड रन का दर्दनाक हादसा, मर्सिडीज कार ने चार लोगों को कुचला

हादसा रात में हुआ जब एक अनियंत्रित कार राजपुर रोड पर तेज़ी से आ रही थी. चालक ने सड़क पर चलते लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
hit and run accident
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है.बुधवार रात देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. जिसमें चार लोगों की जान चली गई.  घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.  
  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात में हुआ जब एक अनियंत्रित कार  राजपुर रोड पर तेज़ी से आ रही थी. चालक ने सड़क पर चलते लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला.  

सूचना मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह और एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.  

बुधवार रात देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.