menu-icon
India Daily

मुंबई में आग का कहर: क्या इमारत की सुरक्षा व्यवस्था ने ली जान?

मुंबई में एक 11 मंजिला इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. तीनों की हालत.....

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
fire accident
Courtesy: pinterest

मुंबई के दक्षिणी क्षेत्र स्थित मस्जिद बंदर के पन्ना अली मेंशन इमारत में रविवार सुबह आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों की हालत अब स्थिर है. यह घटना सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर हुई, जब आग ने इमारत के विभिन्न हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया.

मुंबई में इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत: फायर ब्रिगेड विभाग ने जैसे ही आग की सूचना प्राप्त की, तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. आग की लपटों के बीच, महिला और अन्य घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की मौत को लेकर अफसरों ने बताया कि दम घुटने से उसकी जान चली गई. वहीं, घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

आग लगने का कारण:

फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दमकल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी. दक्षिण मुंबई में स्थित यह इमारत 11 मंजिला है, जिससे आग बुझाने और लोगों को बचाने में चुनौती उत्पन्न हुई. हालांकि, दमकल विभाग और बचाव दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.

यह घटना मुंबई में आग से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर फिर से सुविधाओं पर सवाल उठती है. इमारतों में सुरक्षा मानकों की पालना और समय पर आग बुझाने के उपकरणों का होना आवश्यक है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है.