menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, लोहे की सरिया लेकर जा रहे ट्रक में घुसा टेम्पो, 8 की मौत

घटना उस समय हुई जब एक टेम्पो, जिसमें कुल 16 यात्री सवार थे, निफाड से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर CIDCO क्षेत्र लौट रहा था. टेम्पो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गया, जो लोहा के सरियों से भरा हुआ था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Tragic accident in Nashik, Maharashtra, tempo rammed into a truck carrying iron rods, 8 killed

महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्कल में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम 7:30 बजे के आसपास अयप्पा मंदिर के पास हुआ.

टेंपो में सवार थे 16 यात्री

घटना उस समय हुई जब एक टेम्पो, जिसमें कुल 16 यात्री सवार थे, निफाड से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर CIDCO क्षेत्र लौट रहा था. टेम्पो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गया, जो लोहा के सरियों से भरा हुआ था. टेम्पो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ यात्री घटना स्थल पर ही मौत के मुंह में समा गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना
घटना के बाद, पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय निवासियों ने मिलकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल और कुछ निजी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

कैसे हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है. हादसे की विस्तृत जांच जारी है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उभार दिया है और अधिकारियों से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.