दोपहिया वाहन को लेकर आज से बदल गए ट्रैफिक नियम, उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना, पढ़ें डिटेल
नियमों का उल्लंघन करने पर 1035 रुपए का चालान कटेगा. विशाखापट्टनम की पुलिस ने यह जानकारी दी है. इसके साथ-साथ नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस आने वाले तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जा सकता है.
अगर आप दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आज से दोपहिया वाहनों के लिये यातायात के नियम बदल गए हैं और अगर आपने इन नियमों की अनदेखी की तो आपकी जेब ढीली हो सकती है. अब से आपके पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर आपकी बाइक का चालान काट दिया जाएगा.
बता दें कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों ने आज यातायात के नियमों को लेकर सुनवाई की. कोर्ट के आदेश के बाद विशाखापट्टनम में आज से एक नया ट्रैफिक नियम लागू होने जा रहा है. अब बाइक चलाते वक्त पीछे बैठने वाले शख्स को हर हाल में हेलमेट पहनना होगा. शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
1035 रुपए कटेगा चालान
नियमों का उल्लंघन करने पर 1035 रुपए का चालान कटेगा. विशाखापट्टनम की पुलिस ने यह जानकारी दी है. इसके साथ-साथ नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस आने वाले तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जा सकता है.
केवल ISI होलमार्क वाले हेलमेट ही वैध
दोपहिया वाहन चालक और उसके पीछे बैठने वाला शख्स केवल ISI होलमार्क का हेलमेट ही पहन सकेगा. बिना ISI होलमार्क वाला हेलमेट पहनने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.