Delhi-Jaipur Expressway Traffic Jam: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे (Delhi-Jaipur Expressway) पर मंगलवार को लंबा जाम लग गया. राजधानी दिल्ली में हैवी व्हीकल की एंट्री बंद कर दी गई है जिसकी वजह से ये ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगा है. राजधानी दिल्ली में चल रही गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की फाइनल रिहर्सल को देखते हुए भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई है. बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
ट्रैफिक जाम लगने की वजह से वाहन चालक परेशान हैं. दिल्ली की सीमाओं से हैवी व्हीकल की एंट्री आज (मंगलवार) दोपहर तक बैन रहेगी. 25 तारीख को एक बार फिर से भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद की जाएगी. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से होकर दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहन चालकों से केएमपी एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है.
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी कि 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर एंट्री बैन रहेगी. एडवाइजरी जारी होने के बाद भी भारी वाहन दिल्ली के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने एमसीडी टोल के पास ही रोक दिया. इसके चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई घर से दफ्तर जाने के लिए निकले थे.