menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर: रहस्यमयी मौतों से प्रभावित राजौरी के सुदूर गांव में बावड़ी के पास आवाजाही बंद

जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी ढंग से मौत की जांच के बीच, अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में बावड़ी के पास घेराबंदी कर दी है.अधिकारियों के मुताबिक झरने के पानी में कुछ कीटनाशक पाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jammu Kashmir
Courtesy: Pinterest

Jammu Kashmir: राजौरी/जम्मू, 19 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी ढंग से मौत की जांच के बीच, अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में बावड़ी के पास घेराबंदी कर दी है.अधिकारियों के मुताबिक झरने के पानी में कुछ कीटनाशक पाए गए हैं.

अतिरिक्त उपायुक्त (कोटरांका उपखंड) दिल मीर ने राजौरी जिले के बधाल गांव में बावड़ी की घेराबंदी करने और वहां चौबीस घंटे दो से तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया है.

कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि 

अतिरिक्त उपायुक्त मीर ने एक आदेश में कहा, ‘बधाल गांव के बावड़ी से लिए गए पानी के नमूनों में कुछ कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. उक्त बावड़ी की घेराबंदी कर दी गई है.

पानी का उपयोग न करें

उन्होंने कहा, ‘ऐसी आशंका है कि गांव की आदिवासी आबादी इस बावड़ी के पानी को इकट्ठा कर सकती है. इसलिए तहसीलदार खवास यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ग्रामीण किसी भी हालत में इस बावड़ी के पानी का उपयोग न करे

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)