menu-icon
India Daily

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की ओर बढ़ेगी. इस दौरान राजधानी में बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी और कई रूटों को बदला गया है.

auth-image
Edited By: Aparajita Singh
Republic Day Parade

Republic Day 2024: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की ओर बढ़ेगी. इसके साथ ही सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध 

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस चौराहा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी. इसलिए बुधवार शाम 6 बजे से कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही बुधवार रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के यातायात सुविधा बंद रहेगी. इसके अलावा एडवाइजरी में लोगों से इस दिन सार्वजनिक परिवहनों के इस्तेमाल की अपील की गई है. 

इस रूट का रखें ध्यान 

गणतंत्र दिवस के दिन यात्री मंदिर मार्ग तक जाने के लिए मदरसा, लोधी रोड टी-प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड के रास्ते जा सकते हैं. वहीं दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री पहाड़गंज की ओर से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्कल और चेम्सफोर्ड रोड और अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली अंतरराज्यीय बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग -24, रिंग रोड के रास्ते जाना होगा. आज से यमुना व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. 

ऐसी रहेगी व्यवस्था 

गुरुवार सुबह 9:15 से परेड के तिलक मार्ग पर करने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट जाने की अनुमति नहीं होगी. गुरुवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. एडवाइजरी के अनुसार, परेड की स्पीड के आधार पर सिर्फ क्रॉस-ट्रैफिक की जाएगी. इसके साथ ही गुरुवार रात 11 बजे से अगले दिन परेड खत्म होने तक किसी भी भारी/हल्के मालवाहक गाड़ियों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इन वाहनों को शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सिर्फ रिंग रोड पर आइएसबीटी-सराय काले खां और आइएसबीटी-कश्मीरी गेट के बीच चलने की इजाजत होगी. 

इन वाहनों पर नहीं होगा प्रतिबंध 

  • एलपीजी/सीएनजी/पैट्रोलियम पदार्थ वाहन
  • भारतीय खाद्य निगम/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन
  • दूध /ब्रेड वाहन
  • नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए संचालित वाहन
  • शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन
  • नो-एंट्री समय में प्रतिबंधित मार्गों पर प्रतिबंधित वाहनों के आवागमन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी. वहीं, यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं