Goa Tourists Viral Video: दोस्तों के साथ या कपल के साथ ट्रिप पर जाने के लिए गोवा बेस्ट ऑप्शन है. सालभर में कई लोग दूर-दूर से गोवा घूमने आते हैं. लेकिन मौज-मस्ती के दौरान खूबसूरत जगहों पर कचरा फैला देते हैं जिसके कारण सुंदरता पर असर पड़ता है. हाल ही में गोवा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां युवाओं का ग्रुप ने सड़क किनारे शराब की बोतलें फेंकी. इससे कुछ स्थानीय लोग नाराज हो गए, जिन्होंने उनकी हरकतों की निंदा की और उन्हें सबक सिखाया.
स्थानीय लोग उन्हें सबक सिखाने का फैसला लिया और युवाओं के ग्रुप को नीचे उतरने और परिसर की सफाई करने के लिए कहा गया. वहां मौजूद लोगों ने टूरिस्ट से बोतलों के टुकड़े इकट्ठा करने को कहा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला टूरिस्ट के कह रही है,'जाओ, जाओ, जो बोतल फोड़ा, वो निकालो.'
Very proud by what the Goa locals did here - not only did they get a deserving yelling but were made to pick up the pieces of the bottles they were smashing on side of the road.
— Sidharth Shukla (@sidhshuk) April 11, 2025
A few slaps would have been nice too! Should be done in HP too#goa #tourism #HimachalPradesh pic.twitter.com/ojsmD0efab
महिला ने वीडियो रिकॉर्ड भी किया. साथ में उन्होंने खूबसूरत परिदृश्य को प्रदूषित करने की उनकी पीड़ा सुनाई, ' इन लोगों को बोतलें तोड़ते हुए देखा गया. जनता ने उन्हें कांच के सभी टुकड़े इकट्ठा करने के लिए कहा. यह एक सबक.' महिला ने कहा कि वे सड़क पर बोतलें तोड़ने की रील रिकॉर्ड कर रहे थे.
स्थानीय लोगों के खूब डांटने के बाद सभी टूरिस्ट ने सड़क से टूटी बोतलें उठाई. सोशल वीडियो पर इस वीडियो की लोग सराहना कर रहे हैं. पिछले महीने भी हिमाचल प्रदेश से ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां लोगों ने पहाड़ी इलाकों में कचरा फैलाया था.