menu-icon
India Daily

जिनको श्रद्धा है, वो औरंगजेब की कब्र पर जाएगा', बोले RSS नेता भैयाजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सीनियर नेता सुरेश जोशी का यह बयान भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने का संकेत है. उनका कहना है कि विवादों में न पड़कर हमें समावेशिता और सहिष्णुता की भावना को मजबूत करना चाहिए, जो हमारे देश की पहचान रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
RSS के सीनियर नेता सुरेश जोशी
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सीनियर नेता सुरेश जोशी (भैया जी जोशी) ने हाल ही में औरंगजेब के विषय पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया.। उनका कहना था कि 'औरंगजेब का विषय अनावश्यक उठाया गया है' और यह केवल एक विवाद पैदा करने की कोशिश है. उनके अनुसार, 'अगर औरंगजेब की मृत्यु भारत में हुई और उसकी कब्र भी यहीं बनी है, तो यह कोई नई बात नहीं है. जिनको श्रद्धा है, वे वहां जाकर उसकी कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

शिवाजी महाराज की उदारता का उदाहरण

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शीर्ष नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने इस विषय को और स्पष्ट करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान की कब्र बनवाने का काम किया था, जो भारत की उदारता और समावेशिता का प्रतीक है.

उनका यह बयान दर्शाता है कि भारत की संस्कृति में समावेशिता और सहिष्णुता की परंपरा रही है, जिसमें विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान किया जाता है.

समावेशिता और उदारता का संदेश

सुरेश भैयाजी जोशी ने ये भी साफ किया कि भारत की समावेशिता की परंपरा को कायम रखना चाहिए. उनके मुताबिक, 'वो कब्र रहे, जिनको जाना है, वे जाएं.' इसका मतलब है कि किसी भी व्यक्ति की श्रद्धा के लिए उसकी कब्र या स्मारक का अस्तित्व होना चाहिए, और जो लोग उस पर श्रद्धा व्यक्त करना चाहते हैं, उन्हें इसका अधिकार है.