menu-icon
India Daily

'विधानसभा चुनाव के लिए किसकी सुपारी लेकर आए हैं राज ठाकरे', शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

Raj Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनाजर राजनीतिक पार्टियों ने चहलकदमी तेज कर दी है. चुनावी मौसम में अपने पार्टी का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे इस समय मध्य महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह बीड जिले में पहुंचे थे तभी शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने उन पर टमाटर और सुपारी फेंकी और 'सुपारीबाज चले जाओ' के नारे लगाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Raj Thackeray
Courtesy: Social Media

Raj Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे शुक्रवार को बीड जिले में पहंचे थे. यहां पर उन्हें विरोध का सामान करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए उनके काफिले पर सुपारी और टमाटर फेंके. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने 'सुपारीबाज चले जाओ', ‘सुपारीबाज चले जाओ‘  के नारे भी लगाए. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने कहा राज ठाकरे ने लोकसभा में सुपारी ली थी अब विधानसभा चुनाव में किसकी सुपारी लेकर आए हैं?

9 अगस्त को राज ठाकरे का काफिले महाराष्ट्र के बीड जिले में पहुंचा था. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर उन पर टमाटर और सुपारी फेंकते हुए 'सुपारीबाज चले जाओ' के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा भी हुआ. पुलिस अधीक्षक नंद कुमार ठाकुर ने कहा की इस मामले में आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है. 

कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे विधानसभा चुनाव के मद्देनाजर मध्य महाराष्ट्र के दौरे पर निकले हैं. बीड पहुंचने पर जब उनके काफिले पर हमला हुआ उस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया-  राज ठाकरे का काफिला जब होटल की ओर जा रहा था तो शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने रास्ता रोकने की कोशिश की. रास्ता रोकने के साथ उन्होंने उन पर सुपारी भी फेंकी. कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

मराठा आरक्षण का राज ठाकरे ने किया था विरोध

दरअसल, राज ठाकरे ने मराठा आरक्षण के खिलाफ बोला था. उन्होंने कहा था कि कैसे जाति की राजनीति कॉलेज और स्कूल के माहौल को प्रभावित कर रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह प्रवृत्ति लोगों के दिमाग में जहर घोलने का काम कर रही है.  हर वर्ग को ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना चाहिए जो इस तरह की विभाजनकारी गतिविधियों में शामिल होकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. 

राज ठाकरे ने पुलिस अधिकारियों से की बात

इस घटना के बाद राज ठाकरे ने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने घटना के संबंध में पूछा और पुलिस को ये भी कहा कि आगे से इस तरह की घटना न हो इसके लिए सावधानी बरतें. वहीं, MNS नेता संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को चेतावनी देते हुए कहा शिवसेना (UBT) पदाधिकारियों के आंदोलन के बाद राज ठाकरे ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है. आपने तो इस खेल को शुरू किया है. लेकिन खत्म हो करेंगे.

संजय राउत बोले यह किसी पार्टी का आंदोलन नहीं

मराठा आरक्षण का विरोध करने वाले राज ठाकरे को अब मराठा कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले में शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने कहा कि उस जगह हमारे पार्टी के लोग हो सकते हैं लेकिन यह किसी पार्टी का आंदोलन नहीं.