Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

कोटा के स्कूल में गिरी टॉयलेट की दीवार, सात साल की छात्रा की दर्दनाक मौत, तीन शिक्षक निलंबित

राजस्थान के कोटा जिले में एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शौचालय की जर्जर दीवार गिरने से सात वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
representative image
Courtesy: representative image
फॉलो करें:

कोटा, 1 फरवरी: राजस्थान के कोटा जिले में एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शौचालय की जर्जर दीवार गिरने से सात वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं.

क्षेत्राधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि घटना दरबेची गांव के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर की है. प्रथम कक्षा में पढ़ने वाली रोहिणी शौचालय में गई थी, तभी जर्जर दीवार अचानक गिर गई और वह उसके नीचे दब गई.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद स्कूल स्टाफ ने लड़की के माता-पिता को तुरंत सूचना दी। परिजन उसे पहले सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन कोटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार शाम इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

तीन शिक्षक निलंबित, जांच के आदेश

प्रारंभिक जांच के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को गंभीर मानते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

बच्ची के माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)