Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया. इसके चलते दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगहों पर टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में बादल और बारिश: यूपी के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत 33 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर और बदायूं जैसे जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. इस बदलाव के कारण लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है.
बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. 23 फरवरी से राज्य के 16 जिलों में बारिश हो सकती है. भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, गया और नवादा जैसे जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. रांची, खूंटी, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई गई है.
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में अच्छी बर्फबारी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 28 फरवरी के बीच रुक-रुक कर बर्फबारी हो सकती है.
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 और 21 फरवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई, जिससे तापमान थोड़ा कम हुआ.