Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 20 से 21 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इससे सर्दी का असर फिर से महसूस होने लगेगा. दिल्ली में बुधवार (19 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 13.3°C और अधिकतम तापमान 28.8°C दर्ज किया गया. यह सामान्य से कुछ ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आंधी और बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल भी चिंता का कारण बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 209 दर्ज किया गया, जो कि खराब कैटेगरी में आता है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई समेत कई जिलों में बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम ठंडा रहेगा.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 20 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी है और श्रीनगर के डल झील के आसपास सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. हालांकि, 21 फरवरी से मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है.
हरियाणा और पंजाब में 20 से 21 फरवरी के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हरियाणा के सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार में 23 फरवरी से 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, और यहां सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार समेत कई इलाकों में आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.