menu-icon
India Daily

Video: घने कोहरे की चादर से ढका महाकुंभ मेला, विजिबिलिटी हुई जीरो; 41 ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है. अगले 48 घंटों में कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव होगा. पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा है, जो बारिश के बाद कम हो सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Today Weather Update
Courtesy: Twitter

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना है, जिससे यह बदलाव होगा. वहीं, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया है. बारिश के बाद कोहरे में कमी आने की उम्मीद है.

आज, 19 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था. ऐसे में प्रयागराज में आयोजित महा कुंभ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं भी प्रभावित हुए. चारों ओर घने कोहरे की चादर ने मेले को ढक दिया था.  ठंड और कोहरे के बावजूद  श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने के लिए उमड़ पड़े. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, लेकिन प्रशासन ने मेला क्षेत्र में अतिरिक्त लाइट्स और गाइडिंग पथ बनाए हैं.

महाकुंभ से सामने आया वीडियो 

इससे जुड़ा हुआ वीडियो एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. क्लिप में साफ दिखाई दे रहा है कि महाकुंभ में  चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. 

41 ट्रेनें हुई लेट

उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली में भी घने कोहरे की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण 41 ट्रेनें, जो दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलती हैं. ऐसे में  यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन संचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.