Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा देश का मौसम

Aaj Ka Mausam: बुधवार यानी 4 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी. अब आज, 5 सितंबर को दिल्ली में हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में बारिश होने के असार हैं.

Pinterest
India Daily Live

Weather Update: इन दिनों देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. IMD ने तेलंगना और आंध्र प्रदेश में गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इन राज्यो में भारी बारिश होने के आसार हैं. बता दें, इन दो राज्यो में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. IMD ने इन सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर रखा है. 

दिल्ली में येलो अलर्ट

दिल्ली के मौसम की बात करें तो सामान्य रूप से बादल छाए हुए होंगे. इसके साथ हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें येलो अलर्ट खराब मौसम और हालात ज्यादा बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है. 

कैसा था बुधवार का मौसम

बुधवार को भी देश की राजधानी में तेज बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं, कई हिस्सों में जलभराव और यातायात पर भी असर पड़ा था. तापमान में चार डिग्री की गिरावट हो गई थी. IMD द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आयानगर में दिन में साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच 50 मिमी बारिश दर्ज की गई.