Champions Trophy 2025
India Daily

Aaj Ka Mausam: कहीं बरसेंगे बादल तो कहीं छाया रहेगा कोहरा, 'धरती के स्वर्ग' में होगी बर्फबारी, जानें कैसे रहेगा आज का मौसम

Today weather Forecast 17 February 2025 Monday: देश भर में इस समय मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है. कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगी, तो कहीं बर्फबारी होगी. और कुछ इलाकों में मौसम गर्म भी महसूस हो रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में तेज धूप निकल सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Today weather Forecast 17 February 2025 Monday delhi weather Uttarakhand Rajasthan North East Jammu
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Today weather Forecast 17 February 2025 Monday: आज का मौसम खासा बदलता हुआ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से हिमाचल प्रदेश और आसपास के इलाकों पर असर डालने वाला है. इसके चलते कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. आइए जानते हैं कि आज के मौसम में कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं और किस क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी होगी.

कश्मीर में होगी बर्फबारी

कश्मीर में आज बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार हैं, खासकर 18 से 22 फरवरी के बीच. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन 19 और 20 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विशेषकर जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड बढ़ सकती है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 18 से 20 फरवरी तक बारिश हो सकती है. साथ ही, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 18 और 19 फरवरी को बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 17 से 19 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, 18 और 19 फरवरी को राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. तापमान में हल्का बढ़ोतरी का अनुमान है और अगले 48 घंटों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.

उत्तराखंड में हल्की बारिश और ठंड

उत्तराखंड में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. शनिवार से मौसम में बदलाव देखा गया है, जिसके प्रभाव से रविवार को भी ठंडी का असर जारी रहा. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

समग्र मौसम का आकलन

आज का मौसम काफी चेंजिंग रहेगा, जिसमें हिमाचल, कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों और राजस्थान में मौसम के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में बदलाव और बारिश का असर रहेगा.