menu-icon
India Daily

Weather Update Today April 12: दिल्ली-NCR समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, जबकि यूपी और बिहार में बारिश के कारण भारी तबाही हुई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Weather Forecast Today
Courtesy: Social Media

Weather Forecast Today: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन इसका असर जानलेवा भी साबित हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में फिर बरस सकती हैं बूंदें

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते दो दिनों में हल्की बारिश और हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 12 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी और आंधी की संभावना बनी हुई है. हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

यूपी-बिहार में तबाही मचाने वाली आंधी

बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले तीन दिनों में मौसम ने कहर ढाया है. बिहार में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यूपी में 22 लोगों की जान चली गई. वहीं झारखंड में 4, हरियाणा और उत्तराखंड में 2-2 लोगों की मौत हुई है. किसानों की फसलें भी भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से बर्बाद हो गई हैं.

राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज दोपहर बाद मौसम बिगड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर समेत कई हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है.

एमपी में गर्मी से बेहाल लोग

वहीं मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. इंदौर में गर्म हवाओं के कारण 4 मोरों की मौत हो चुकी है. कई जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है और अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की आशंका है.