Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

लौट आयी गर्मी!, छूटने लगे पसीने...फिर होगी दिल्लीवालों की हालत खराब, जानिए आपके शहर में मौसम का हाल

दो दिनों से राजधानी दिल्ली समेत नजदीकी प्रदेशों में उमस भरी गर्मी से लोगों के फिर से पसीने छूटने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दिन तेज धूप और रात को तेज गर्मी अभी और कहर बरपाएगी.

Social Media
India Daily Live

एक बार भी से मानसून लौट आया है. दरअसल बीते दो दिनों से राजधानी दिल्ली समेत नजदीकी प्रदेशों में उमस भरी गर्मी से लोगों के फिर से पसीने छूटने लगे हैं. राज्यों में गर्मी का दौर फिर से जारी हो गया है.  अक्टूबर में गर्मी पड़ने की स्थिति को देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि माना जाता है कि इस महीने से सर्दी के आने की सुगबुआहट होने लगती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. आज यानी 6 अक्टूबर 2024 को भी लोगों को अपने घरों में कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ रहा है.


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दिन तेज धूप और रात को तेज गर्मी अभी और कहर बरपाएगी.

आज देश में कैसा रहेगा मौसम?

IMD की माने तो इस महीने यानी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से ठंडक का हल्का एहसास शुरू हो जाएगा. दरअसल दिल्ली और इसके आसपास कोई मौसमी सिस्टम नहीं है. इसी वजह से मौसम गर्म है. इस समय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है.

पश्चिम बंगाल बारिश की आशंका

वहीं पश्चिम बंगाल में इस हफ्ते भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर तो बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. IMD ने यह भी चेतावनी दी है कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो सकता है.

बाढ़-बारिश से बिहार बेहाल

इसके अलावा बिहार के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि यहां लगभग एक-एक इलाका बाढ़ की पानी में डूबा हुआ है. ऐसे में बारिश की संभावना से यहां के लोगों में एक बार फिर चिंता देखी जा सकती है. हालांकि यहां के कुछ इलाकों में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.