Today Top News 8 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच आज टक्कर होगी.
India Daily Live Conclave विजन 2030 : 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' आपके अपने पसंदीदा न्यूज चैनल इंडिया डेली लाइव पर राजस्थान के सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. India Daily Live Conclave विजन 2030 : 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' में राज्य के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी. इस मंच पर राज्य के तमाम नेता अपनी बात रखेंगे. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
रूस-यूक्रेन के बीच अभी युद्ध खत्म भी नहीं हुआ था कि अब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग छिड़ गई है. इजरायल ने कहा है कि वो हमास के साथ युद्ध में है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं. इस बीच फिलिस्तीन के मसले और मिडिल-ईस्ट की सुरक्षा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) रविवार यानी 8 अक्टूबर को बैठक करेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास 'ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी ना होगा.'
भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस जाएंगे. दोनों देशों के बीच विमान और हेलीकॉप्टर इंजनों के संयुक्त निर्माण सहित कई रक्षा सहयोग परियोजनाओं की घोषणा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ये दौरा कर रहे हैं. राजनाथ सिंह की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाना है. पिछले कुछ वर्षों में फ्रांस के साथ भारत के रक्षा और सामरिक संबंध मजबूत हुए हैं.
भारत के बाहर निर्मित दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज (8 अक्टूबर 2023) न्यू जर्सी में होगा. अमेरिका के न्यू जर्सी में बना ये मंदिर भव्य और बेहद खूबसूरत है. श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को अमेरिका के न्यू जर्सी में 12,500 वॉलेंटियर्स ने 12 सालों में बनाया है और इसका निर्माण कार्य 2011 से 2023 के दौरान हुआ है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.
अफगानिस्तान में आए भूपंक ने तबाही मचा दी है. भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 320 तक पहुंच गया है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. शनिवार को 30 मिनट में भकंप के 4 झटके महसूस किए गए थे. राहत और बचाव का कार्य जारी है. भूकंप की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं,
यह भी पढ़ें: Israel War: हमास और इजरायली जंग के बीच UNSC करेगा बंद कमरे में बैठक, अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत