Today Top News 17 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. समलैंगिक विवाह यानी सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुप्रीम कोर्ट 17 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा. हमास आतंकियों ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है. वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से होगा.
हमास आतंकियों ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है. हमास ने तेल अवीव, यरुशलम समेत आसपास के इलाकों पर रॉकेट्स की बारिश कर दी है. ये हमास का 7 अक्टूबर को शुरुआती हमले के बाद से सबसे बड़ा हमला है. हमास की तरफ से किए गए ताजा हमलों के बाद इन शहरों में अफरा-तफरी का माहौल है, लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. इजरायल की तरफ से भी लगातार पलटवार किया जैा रहा है. इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध करने गए हैं, हम जीतेंगे, हम जीत तक नहीं रुकेंगे.
रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास की जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीजिंग की यात्रा पक पहुंचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. रूसी राष्ट्रपति मुख्यालय क्रेमलिन ने जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार को मुलाकात होगी. पुतिन और जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात में इजरायल हमास जंग और रूस यूक्रेन युद्ध सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
समलैंगिक विवाह यानी सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुप्रीम कोर्ट 17 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा. पांच जजों की संविधान पीठ तय करेगी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नहीं. कोर्ट में दाखिल में याचिका के जरिए समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि समलैंगिक विवाह को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत लाया जाए.
वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका का सामना धर्मशाला में नीदरलैंड के खिलाफ है. ये वर्ल्ड कप का 15वां मैच है. साउथ अफ्रीका की टीम दो मैच जीतने के बाद पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है तो नीदरलैंड अभी तक अपने दोनों मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई है. देर रात कई इलाकों में तेज तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. शिमला और से लेकर शोपियां तक पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है.
यह भी पढ़ें: जंग के बीच बीजिंग पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन, चीन के BRI समिट में करेंगे शिरकत