Today Top News: सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन, कांग्रेस में शामिल होंगे इमरान मसूद
Today Top News: 7 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे. एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल के लिए टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा.
Today Top News 7 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदरनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे साथ ही इमरान मसूद कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली की हवा खराब हो गई है. दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए अभियान शुरू करेगी.
सीएम योगी केदारनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे और रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वो रविवार को बद्रीनाथ धाम का दर्शन करेंगे.
इमरान मसूद थामेंगे कांग्रेस का हाथ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद 7 अक्तूबर 2023 को दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. पूर्व विधायक का कहना है कि पहले से ही कांग्रेस में आस्था थी, अब दोबारा से अपने घर वापसी कर रहा हूं. लोकसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसके हिसाब से काम किया जाएगा.
खराब हुई दिल्ली की हवा, सरकार शुरू करेगी अभियान
मानसून की विदाई के बाद के बाद दिल्ली की हवा 'खराब' हो गई है. दिल्ली सरकार भी इसे लेकर एक्टिव है और प्रदूषण रोकने के लिए अभियान शुरू करेगी. इस बीच एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट से जुड़े आयोग ‘CAQM’ ने हालात की समीक्षा की है और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खिलाफ एक्शन प्लान GRAP के पहले चरण को लागू किया है. इसके तहत सड़क किनारे बने ढाबों, होटलों और रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक रहेगी. रेगुलर पावर सप्लाई के लिए डीजल जेनसेट का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.
मणिपुर में इंटरनेट सर्विस 11 अक्टूबर तक बंद
मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं. इंटरनेट सर्विस पर 5 दिन के लिए बैन लगा दिया गया है. 11 अक्टूबर तक राज्य में इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है. जारी आदेश के मुताबिक 11 अक्टूबर शाम 7 बजकर 45 मिनट कर इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. पिछले करीब 6 महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है.
तबाही के बाद विस्फोट
सिक्किम में बादल फटने के बाद तबाही लाने वाली तीस्ता नदी के किनारे अब विस्फोट रहे हैं. प्रशासन की ओर से इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की गई है. प्रशासन ने आशंका जताई है कि नदी के किनारे अभी और गोला बारूद हो सकता है. हाल ही में नदी के किनारे से मोर्टार शेल उठाने की कोशिश कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल हो गए थे. तबाही में करीब 21 लोगों की मौत हो हुई है और 118 से अधिक लोगों के लापता होने की प्रशासन की तरफ से पुष्टि की गई है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 में भी आज दो मुकाबले हैं. पहले मैच में बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा. दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा. एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट के बड़े मुकाबले हैं. टीम इंडिया चीन में अफगानिस्तान के खिलाफ गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी. वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें ब्रांज के लिए मुकाबला करेंगी. इसके अलावा, भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमें ईरान और चीनी ताइपे के खिलाफ फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी. बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी के पास इतिहास रचने का मौका है.
यह भी पढ़ें: 'बिहार की तरह राजस्थान में भी होगी जाति जनगणना', चुनाव से पहले अशोक गहलोत का ऐलान