menu-icon
India Daily

मार्केट में खूब भाव खा रहे हैं सोना-चांदी, जानिए आज कितना सस्ता-महंगा है 22 कैरेट

आज फिर सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 67,090 रुपये हैं. बीते दिन यहां 67,100 रुपये भाव था. वहीं मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और उछाल देखने को मिलेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold price today
Courtesy: Social Media

सोना-चांदी पहनना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन बीते दिनों से इस भाव आसमान छू रहे हैं. आज फिर सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 67,090 रुपये हैं. बीते दिन 67,100 भाव था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत आज 73,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 73,190 रुपये था. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और उछाल देखने को मिलेगी. आज 22 कैरेट सोने की कीमत  ₹ 6,709 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,318 प्रति ग्राम है.

आज राजधानी दिल्ली में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 73,180 रुपये है.वहीं यूपी के लखनऊ की करें तो आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67,090 रुपये है. नोएडा में 22 कैरेट सोने का दाम 67,090 रुपये है तो वहीं 24 कैरेट का रेट 73,180 रुपये है.

जानिए गोल्ड-सिल्वर के भाव

आज कल हॉलमार्क सोना खरीदने का ज्यादा प्रचलन है. ऐसे में ISO द्वारा सोने की शुद्धता जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है.24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999,23 कैरेट पर 958,22 कैरेट पर 916,21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. हालांकि ज्यादातर 22 कैरेट सोना बाजार में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं.

ऐसे जाने सोने की शुद्धता

बता दें कि सोना में जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. जैसे 24 कैरेट गोल्ड  99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं, इसकी चमक भी लोगों को ज्यादा ही प्रभावित करती है.

कैरेट का रखे ध्यान

अक्सर लोग सोना खरीदते समय रेट के चक्कर में उसके क्वालिटी का ध्यान नहीं रखते, ऐसे में कैरेट पर ध्यान दे कर सोना खरीदना चाहिए. साथ ही हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोना खरीदे. हॉलमार्क सोना की सरकारी गारंटी है.