menu-icon
India Daily

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड, अमर्यादित व्यवहार के लिए किया गया निलंबित

Rajya Sabha Derek O'Brien: टीएमसी के राज्यसभा सांसद को अमर्यादित व्यवहार के चलते पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड, अमर्यादित व्यवहार के लिए किया गया निलंबित

नई दिल्ली. आज राज्यसभा की शुरुआत हंगामें के साथ हुई. भारी हंगामे के बाद राज्यसभा के टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- राघव चड्ढा पर लगे 'फर्जी साइन' पर संजय सिंह का बड़ा आरोप, बोले- छीनना चाहते हैं सदस्यता

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन  सदन के नियम 267 के तहत मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा करने के लिए सभापति की तरफ बार-बार चिल्ला रहे थे. सभापति ने इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी.

सांसद डेरेक का चिल्लाना नहीं बंद हुआ तो सदन के नेता पीयूष गोयल ने "सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए" उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद उन्हें सदन के मानसून सत्र के बचे हुए समय के लिए निलंबित कर दिया गया अब वह सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे.

सभापति धनखड़ ने कहा, "आपका (डेरेक ओ ब्रायन) आचरण अपमानजनक था, यह आपके पद को उचित नहीं ठहराता. आपने सदन के पारिस्थितिकी तंत्र की मर्यादा को बिगाड़ दिया है. आपने जानबूझकर ऐसा किया है."

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी मानसून सत्र से  सस्पेंड किया जा चुका है. सजंय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. 

उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को कहा कि कल सदन में गृहमंत्री जी बौखला गए थे. उन्हें यह ज्ञान नहीं कि बिना साइन के भी सेलेक्ट कमेटी में नाम प्रस्तावित किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- 'मैं पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन...', अशोक गहलोत बोले हाईकमान जो भी फैसला करेगा मुझे मंजूर