नई दिल्ली: रामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आरती और दर्शन के लिए समय सारणी जारी किया है. जिससे राम मंदिर जाने वाले भक्त भगवान रामलला के दर्शन सुलभता के साथ कर सकते है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर जाने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए ट्रस्ट प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
जारी किये गए दर्शन-विधि के अनुसार श्रीराम लला की श्रृंगार आरती सुबह साढ़े 4 बजे के साथ मंगला आरती सुबह साढ़े 6 बजे की जाएगी. इसके बाद भक्तों को दर्शन 7 बजे से शुरू होंगे, जो 12 बजे तक चलेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे रामलला की भोग आरती की जाएगी और उन्हें भोग लगाया जाएगा. भोग के बाद भगवान रामलला को विश्राम करने दिया जाएगा. दोपहर में करीब 2 बजे से भगवान रामलला का दर्शन शुरू हो जाएगा, फिर प्रभु की संध्या आरती 7.30 होगी. उसके बाद रात 8 बजे भगवान रामलला को भोग आरती लगेगी और इसके बाद रामलला की शयन आरती रात 10 बजे होगी.
ट्रस्ट ने यह व्यापक कार्यक्रम इसलिए तैयार किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भक्त भगवान रामलला के अनुष्ठानों में हिस्सा ले सकें और पूरे दिन अलग-अलग समय पर प्रभु राम का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. इससे पहले 26 जनवरी को आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों के बीच रामलला के दर्शन को लेकर उत्साह देखने को मिला. 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. 23 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के रूप में 3.17 करोड़ रुपए का दान दिये है.