Champions Trophy 2025

राजस्थान के दौसा में बाघ का आतंक, तीन लोगों पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

राजस्थान के दौसा जिले में इन दिनों बाघ का आतंक फैला हुआ है. बुधवार को यहां एक बाघ के हमले में तीन लोग घायल हो गए.

x

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में इन दिनों बाघ का आतंक फैला हुआ है. बुधवार को यहां एक बाघ के हमले में तीन लोग घायल हो गए. अलवर के संभागीय वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि यह घटना बांदीकुई के महुखुर्द गांव में हुई. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बाघ को बेहोश करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

बाघ के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. महुखुर्द गांव के पास सरसों के खेत में बाघ को जाते हुए देखा गया है. लेकिन टाइगर अब तक वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है.

वन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी 

हुड्डा ने बताया कि, 'बाघ अलवर के सरिस्का जंगल से निकलकर मंगलवार रात को दौसा जिले में घुस आया. जहां ग्रामीणों ने बाघ को देखा और उसका वीडियो भी बनाया. ग्रामीणों के मुताबिक महुखुर्द गांव में कोली मोहल्ले के पास सड़क पर झाड़ियों के पास बाघ बैठा हुआ था उसी दौरान उगा महावर (45) नाम की महिला झाड़ियों के पास पहुंची. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, बाघ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. 

1 महिला समेत 3 लोगों पर बाघ ने किया हमला 

महिला को बचाने के लिए विनोद मीना (42) और बाबूलाल मीना (48) हाथ में लाठी लेकर बाघ के पास पहुंचे तो बाघ ने उन पर भी धाबा बोल दिया. हुड्डा ने बताया कि सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में रेफर किया गया है. फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ को कब्जे में लेने के लिया तैनात है.