नई दिल्ली: सहारनपुर से शुरू हुई यूपी जोड़ो यात्रा का लखनऊ में समापन हो गया. इस दौरान यूपी के नवनियुक्त प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकतांत्रिक विचारधारा के लिए अपनी लड़ाई को जनता तक पहुंचाने की अपील की. यूपी कांग्रेस की ओर से निकाली गई 18 दिवसीय यूपी जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता अयोध्या धाम जाएंगे.
कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत हजारों कार्यकर्ता 15 जनवरी को अयोध्या जाएंगे. 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस नेता सरयू में स्नान करेंगे और रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे. मौजूदा विधायक के साथ-साथ पूर्व सांसद पूर्व विधायक पार्टी के सभी पदाधिकारी इस दौरान अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इस दौरान बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू हो रही है, उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेगी. भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को इम्फाल मणिपुर में शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई महाराष्ट्र में समाप्त होगी. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. इस दौरान 100 लोकसभा सीटें और 300 से अधिक विधानसभा सीटों को कवर करने की योजना है.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, लोकसभा कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेताओं को यह निमंत्रण दिया गया है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश के सभी राजनीतिक राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित भेज रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.