menu-icon
India Daily

'कॉपी पेस्ट, कुर्सी बचाओ बजट...', मोदी 3.0 के पहले बजट पर यूं बरसे राहुल गांधी

Budget 2024: बजट पेश हो जाने के बाद राहुल गांधी ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी का कहना है कि यह कॉपी पेस्ट और कुर्सी बचाओ बजट है.कांग्रेस ने भी इसकी तीखी आलोचना की है और कहा है कि इस बजट में आम आदमी और किसानों के लिए कुछ नहीं था लेकिन इसमें उद्योगपतियों के लिए बहुत कुछ था. बता दें कि इस साल के बजट में टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इस बजट में टैक्स की दरों में बदलाव किया गया है. आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया गया है. साथ ही, महिलाओं , युवाओं और बेरोजगारों के लिए भी कई तरह की योजनाओं का ऐलान किया है. अब इस बजट पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. जहां सत्ता पक्ष के लोग इसे 'विकसित भारत' का बजट बता रहे हैं वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे 'कुर्सी बचाओ' बजट कहा है. वहीं, विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस बजट की जमकर आलोचना की है. 

राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुर्सी बचाओ बजट. सहयोगियों का तुष्टीकरण- अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे,  अपने दोस्तों का तुष्टीकरण- AA को लाभ पहुंचाना और आम आदमी को कोई राहत नहीं, कॉपी और पेस्ट- कांग्रेस के मैनिफेस्टो और पिछले बजटों की नकल.' अब राहुल गांधी का यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है, पहली बार नौकरी पाने वालों को एक महीने का वेतन लाभ देने का भी ऐलान किया है.

'चंदा देने वालों के लिए बहुत कुछ'

लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने बजट के बारे में कहा है, 'वित्त मंत्री का ये बजट बहुत ही निराशाजनक था. ये पूरा बजट सरकार की कमजोरी और अस्थिरता का उदाहरण था. पूरा बजट दो प्रदेशों और दो विशेष राजनीतिक दलों को तवज्जो देने के लिए था क्योंकि सरकार को अपनी कुर्सी बचानी है. इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन इसमें उन उद्योगपतियों के लिए बहुत कुछ था, जो BJP को चंदा देते हैं.'

इस बजट के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'यह बजट मध्यम वर्ग, महिलाओं, गरीबों और ग्रामीणों को सशक्त बनाता है. यह बजट महिलाओं पर केंद्रित है और इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और समग्र कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी में मदद मिलेगी. यह बजट विकास पर केंद्रित है और इसमें बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाया गया है.यह ऐसा बजट है जिससे गांव, गरीब और किसान को लाभ होगा. महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देश के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि ये बजट देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. ये बजट देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाएगा.'