menu-icon
India Daily

PM Modi Share Divine Video: 'ये दिव्य संयोग है', राम सेतु के दर्शन पर बोले PM मोदी, शेयर किया वीडियो

PM Modi Share Divine Video: प्रधानमंत्री मोदी ने इसे दिव्य संयोग बताया, जो उस समय हुआ जब अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया जा रहा था.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi Share Divine Video
Courtesy: Social Media

PM Modi Share Divine Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका से रामेश्वरम लौटते समय राम सेतु का हवाई दृश्य देखा और इसे अपने जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह दर्शन अयोध्या में हो रहे रामलला के सूर्य तिलक के साथ एक दैवीय संयोग के रूप में हुआ.

राम नवमी पर मिला अद्वितीय अनुभव

पीएम मोदी ने लिखा, ''थोड़ी देर पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे राम सेतु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला और एक दैवीय संयोग के रूप में, यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था. दोनों के दर्शन पाकर धन्य हो गया. प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली ताकत हैं. उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.''

राम सेतु को बताया राष्ट्रीय एकता की प्रतीक

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे क्षण भगवान श्रीराम की उस भूमिका को उजागर करते हैं, जो देश को एक सूत्र में पिरोने वाली शक्ति है. उन्होंने इस भावनात्मक जुड़ाव को भारतीय संस्कृति और श्रद्धा की ताकत बताया.

पंबन ब्रिज उद्घाटन से पहले खास क्षण

बताते चले कि यह अनुभव उस समय हुआ जब पीएम मोदी पंबन रेलवे ब्रिज के उद्घाटन समारोह के लिए रामेश्वरम जा रहे थे. पवित्र राम सेतु, जिसे एडम्स ब्रिज भी कहा जाता है, भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थल है, जो आज भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.