Thiruvananthapuram bomb threat: रविवार 27 अप्रैल को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. जैसे ही यह सूचना मिली है, सुरक्षा अधिकारी तुरंत अलर्ट हो गए. एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि धमकी मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. सभी टर्मिनलों की गहन जांच की जा रही है.
बता दें कि इस धमकी से एक दिन पहले भी राज्य की राजधानी त्रिवेंद्रम के कई होटलों को बम की धमकी दी गई थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड के साथ मिलकर कई होटलों में तलाशी अभियान चलाया था.
सभी होटलों की जांच के बाद यह सामने आया कि कहीं भी कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस ने पुष्टि की कि ये सभी धमकियां फर्जी थीं और घबराने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ दिनों में केरल में कई जगहों पर ईमेल से बम धमकी भेजी गई है. जिला कलेक्ट्रेट, राजस्व विभागीय कार्यालयों और यहां तक कि केरल हाईकोर्ट को भी निशाना बनाया गया. हर जगह जांच के बाद पाया गया कि कोई असली खतरा नहीं था.
Kerala | Thiruvananthapuram International Airport received a bomb threat. The airport received the threat via email. Bomb disposal squads are checking the terminals: PRO, Thiruvananthapuram Airport
More details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
लगातार आ रही धमकियों को देखते हुए पूरे त्रिवेंद्रम शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...