menu-icon
India Daily

केरल: बम की आशंका के बीच मधुमक्खियों का हमला, 70 लोग घायल

Thiruvananthapuram Bee Attack: तिरुवनंतपुरम कलेक्ट्रेट में बम की आशंका जताई जा रही थी जिसकी तलाशी की जा रही थी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BEE Attack

Thiruvananthapuram Bee Attack: तिरुवनंतपुरम कलेक्ट्रेट में बम की आशंका जताई जा रही थी जिसकी तलाशी की जा रही थी. इसी बीच छापेमारी में तब अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 70 लोग घायल हो गए. बता दें कि कलेक्ट्रेट को ईमेल से बम की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने इलाके की तलाशी ली. 

इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं उनमें सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पत्रकार और विजिटर्स शामिल थे. मधुमक्खियां इमारत के पीछे बने छत्ते से आई थीं. जिन-जिन लोगों को इनका डंक लगा उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. 

घायलों को चढ़ाई गई ड्रिप: 

तिरुवनंतपुरम की जिला कलेक्टर अनु कुमारी ने कहा, "कुछ लोगों को IV ड्रिप की जरूरत थी. हमें उम्मीद नहीं थी कि बम की आशंका की स्थिति में अचानक ऐसी घटना हो सकती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था." मंगलवार दोपहर को जब हमला हुआ, तब बम डिस्पोजल स्क्वाड अपने निरीक्षण के बीच में था. 

कलेक्टर ने बताया, "ईमेल में पाइप में छिपे sRDX जैसे विस्फोटकों के बारे में लिखा था. हमने परिसर को खाली करा लिया और पुलिस को बुलाया." पूरी जांच के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की धमकी एक धोखा थी. पुलिस अब ईमेल सोर्स की जांच कर रही है.