menu-icon
India Daily

चोरी करने पहुंचे चोर ने छिपकर कपल का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रुपये

Chhattisgarh Crime News: सिविल सर्वेंट बनने की चाहत रखने वाला लड़का, जब एग्जाम में फेल हुआ तो वो प्रोफेशनल चोर बन गया. हाल ही में जब वो चोरी करने एक घर में देर रात को पहुंचा, तो दंपत्ति को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. फिर उसने चोरी से वीडियो बना लिया और फिर अलग-अलग नंबरों से दंपत्ति को वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा. चोर ने दंपत्ति से 10 लाख रुपये की डिमांड की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chhattisgarh Crime News
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Crime News: सिविल सर्वेंट बनने की चाहत रखने वाला लड़का जब अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाया, तो अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने लगा. कुछ दिनों पहले आरोपी दुर्ग में एक कपल के घर में घुस गया, लेकिन वहां चोरी करने के बजाय उसने कपल का अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में आरोपी उन्हें वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा और 10 रुपये की डिमांड की. पीड़ित कपल की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसके फोन से कपल का वीडियो डिलीट कर दिया.

ब्लैकमेल से सहमे कपल ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान 28 साल के विनय कुमार साहू के रूप में हुई. पड़ताल में पता चला कि आरोपी विनय ने चोरी किए गए मोबाइल से वीडियो बनाया था और वीडियो को कपल के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा था. पुलिस के मुताबिक, कपल की शिकायत के बाद आरोपी को धर दबोचा गया.

एग्जाम में फेल हुआ तो करने लगा चोरी: पुलिस

पुलिस ने कहा कि विनय कुमार साहू सरकारी नौकरी करना चाहता था. वो कई बार एग्जाम में शामिल भी हुआ लेकिन हर बार फेल हो गया. बार-बार फेल होने के बाद विनय साहू ने अपने प्रोफेशन को बदलने का फैसला किया. उसने पहले अपने घर के पास लगने वाली सब्जी मंडी से किसी का फोन चुरा लिया. फिर छोटी-मोटी अन्य चोरियों को अंजाम देने लगा. एक पुलिस कर्मी के मुताबिक, विनय बार-बार एक ही जगह चोरी करता था.

क्राइम ब्रांच के डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने कहा कि आरोपी विनय साहू ने अहिवारा इलाके में दंपति के घर में पहले भी दो बार चोरी की थी और उसे लगता था कि तीसरी बार भी वो आराम से चोरी कर लेगा. वो पिछले शुक्रवार को उनके घर में घुस गया और चोरी करने के लिए कुछ ढूंढ रहा था, तभी उसने दंपत्ति को कमरे में देखा और छिपकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. 

अगली सुबह दंपत्ति के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा मैसेज

आरोपी ने वीडियो बनाने की अगली सुबह कपल को उनके व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को भेज दिया. कपल, अपना आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद चौंक गए. कपल के मुताबिक, वीडियो देखने के थोड़ी देर बाद ही व्हॉट्सएप नंबर पर एक अंजान नंबर से कॉल आया और वीडियो डिलीट करने और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट न करने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की गई.

ये सब होने के बाद कपल समझ नहीं पा रहा था कि आखिर किसी ने वीडियो कैसे शूट कर लिया. आखिर में उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की और जिस नंबर से व्हॉट्सएप पर वीडियो भेजा गया था और कॉल आई थी, उसकी भी डिटेल पुलिस को सौंप दी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने और उसे पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. बुधवार को पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया. फिर मोबाइल में मौजूद आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.