menu-icon
India Daily

'स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करना है...', अब किस पर लगे ऐसे आरोप

Swati Maliwal Case: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अब अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं. मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल को AAP के नेता बीजेपी का मोहरा बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Swati Maliwal
Courtesy: Social Media

स्वाति मालीवाल केस में अब आम आदमी पार्टी (AAP) और स्वाति आमने-सामने हैं. हर दिन आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं और स्वाति मालीवाल ट्वीट के जरिए उनका जवाब दे रहे हैं. जवाब में स्वाति मालीवाल भी AAP नेताओं को घेर रही हैं. हालांकि, स्वाति मालीवाल किसी भी नेता का नाम नहीं ले रही हैं. अब स्वाति ने एक ट्वी में कहा है कि AAP के लोगों से कहा जा रहा है कि अगर उनके पास स्वाति का कोई पर्सनल वीडियो हो तो भेजें, उसे लीक करना है. स्वाति ने एक बार फिर से कहा है कि झूठ ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा और वह हर झूठ के लिए इन लोगों को कोर्ट लेकर जाएंगी.

इससे पहले, AAP के नेताओं और मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाए थे कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं. इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया. ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय हाई कोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है.'

'रिश्तेदारों की जान को खतरा'

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, 'बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज BJP एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है. मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डीटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं.'

बता दें कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले की जांच के लिए अब SIT बना दी गई है. वहीं, इस के मुख्य आरोपी बिभव कुमार पुलिस कस्टडी में हैं और जांच जारी है. दूसरी तरफ, AAP के नेता हर दिन आरोप लगा रहे हैं कि यह साजिश बीजेपी की है और स्वाति मालीवाल इस केस में मोहरा बनी हैं. स्वाति मालीवाल के साथ-साथ उनकी सहयोगी वंदना सिंह भी ट्विटर पर AAP नेताओं के बयानों पर जमकर पलटवार कर रही हैं.