menu-icon
India Daily

दो, चार पहिए वाले एक बार देख लीजिए ये रूट, नहीं तो बज जाएगी बैंड! 15 अगस्त को बंद रहेगी ये सड़कें

स्वंतत्रता दिवस समारोह के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच पुलिस द्वारा बताए गए सड़को पर जाने से बचें नहीं तो यहां मुश्किल में पड़ सकते हैं. साथ ही एक बार घर से निकलने वाले लोग इस रूट को भी देख लीजिए ताकि आपको ऐसी कोई भी परेशानी न हो. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Traffic Police Issues Advisory
Courtesy: Social Media

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. कल यानी 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस दिन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जा रहा है.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है.आज इन सभी को फाइनल टच दिया जाएगा. बीते दिनों 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया था. जिसके बाद 15 अगस्त को फाइनल परेड निकाली जाएगी.ऐसे में दिल्ली के कई रूटो में बदलाव किया गया. तो वहीं 15 अगस्त को कई सड़कें भी बंद रहेगी. 

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर आमंत्रित लोगों के लिए पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था की गई है. साथ ही 15 अगस्त वाले दिन लाल किले और उसके आसपास निम्नलिखित यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे. 

दिल्ली दक्षिणी

15 अगस्त की तैयारी और उससे ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर दिल्ली वाले वाकिफ रहते हैं लेकिन कई बार रूट डायवर्ट से वे बिल्कुल अंजान रहते हैं. ऐसे में यदि आप दक्षिणी दिल्ली से आ रहे हैं. तो राजघाट क्रॉसिंग - शांति वन क्रॉसिंग से बाएं > निषाद राज मार्ग -> दाएं मुड़ें ->> निचला नेता जी सुभाष मार्ग -> संबंधित पार्किंग की ओर आप जा सकते हैं.


वहीं उत्तरी दिल्ली से आ रहे हैं तो इस रूट को फॉलो करें.

15 बीटी कश्मीरी गेट हनुमान सेतु -> आउटर रिंग रोड गीता कॉलोनी फ्लाईओवर-> शांति वन क्रॉसिंग-> राजघाट क्रॉसिंग की ओर मुड़ें -> दाएं मुड़ें -> दिल्ली गेट-> दाएं मुड़ें -> एनएस मार्ग पार्किंग नंबर 4ए के लिए-गलत कैरिज वे लोअर नेता जी सुभाष मार्ग -> पार्किंग नंबर 05 के लिए- अपर नेता जी सुभाष मार्ग लें -> संबंधित पार्किंग

15 अगस्त को बंद रहेगी ये सड़कें

  • दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक जाने के लिए नेताजी सुभाष मार्ग बंद
  • एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
  • जीपीओ से चट्टा रेल तक लोथियन रोड
  • फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड
  • रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग
  • एस्प्लेनेड रोड और इसका लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक
  • राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
  • आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग
  • पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल

ये भी देखें