राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. कल यानी 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस दिन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जा रहा है.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है.आज इन सभी को फाइनल टच दिया जाएगा. बीते दिनों 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया था. जिसके बाद 15 अगस्त को फाइनल परेड निकाली जाएगी.ऐसे में दिल्ली के कई रूटो में बदलाव किया गया. तो वहीं 15 अगस्त को कई सड़कें भी बंद रहेगी.
15 अगस्त की तैयारी और उससे ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर दिल्ली वाले वाकिफ रहते हैं लेकिन कई बार रूट डायवर्ट से वे बिल्कुल अंजान रहते हैं. ऐसे में यदि आप दक्षिणी दिल्ली से आ रहे हैं. तो राजघाट क्रॉसिंग - शांति वन क्रॉसिंग से बाएं > निषाद राज मार्ग -> दाएं मुड़ें ->> निचला नेता जी सुभाष मार्ग -> संबंधित पार्किंग की ओर आप जा सकते हैं.
15 बीटी कश्मीरी गेट हनुमान सेतु -> आउटर रिंग रोड गीता कॉलोनी फ्लाईओवर-> शांति वन क्रॉसिंग-> राजघाट क्रॉसिंग की ओर मुड़ें -> दाएं मुड़ें -> दिल्ली गेट-> दाएं मुड़ें -> एनएस मार्ग पार्किंग नंबर 4ए के लिए-गलत कैरिज वे लोअर नेता जी सुभाष मार्ग -> पार्किंग नंबर 05 के लिए- अपर नेता जी सुभाष मार्ग लें -> संबंधित पार्किंग