menu-icon
India Daily

Independence Day 2023: 15 अगस्त को इन देशों को भी मिली थी आजादी, भारत के साथ मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

Independence Day Special: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. भारत के साथ कई और देश हैं जो स्वतंत्रता दिवस के रूप में इस दिन को मनाते हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Independence Day 2023: 15 अगस्त को इन देशों को भी मिली थी आजादी, भारत के साथ मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

नई दिल्ली: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन हमारा देश उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करता है जिन्होंने की देश की आजादी के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान दिया है. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्र कराने के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं की भारत के साथ कई और देश हैं जो स्वतंत्रता दिवस के रूप में इस दिन को मनाते हैं. भारत के अलावा, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन जैसे देश भी इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.

दक्षिण और उत्तर कोरिया  
दक्षिण और उत्तर कोरिया में स्वतंत्रता दिवस को 'कोरिया का राष्ट्रीय मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को दोनों देशों आम सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाते है. इस दिन जश्न मनाने के पीछे का कारण यह है कि इसी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान के कब्जे से मुक्त हुआ था. इसके बाद तीन साल बाद कोरिया उत्तर और दक्षिण कोरिया के रूप में जाना जाने लगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day Special: आजादी के बाद भी गुलामी की जंजीरों में जकड़ी थीं ये रियासतें, नहीं चलता था भारत सरकार का कानून

कांगो में भी मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस
साल 1960 में 15 अगस्त के दिन ही फ्रांस से कांगो को पूरी तरह आजादी मिली थी. जिसके बाद साल 1960 से कांगो में हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें, 1960 में इसी दिन फ्रांस के 80 साल के शासन का अंत हुआ था.

1971 में आजाद हुआ था बहरीन 
बहरीन भी 15 अगस्त 1971 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजाद हुआ था. 1971 के बाद बहरीन में भी हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

1866 में आजाद हुआ था लिकटेंस्टीन
साल 1866 में लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त के दिन ही जर्मन शासन से मुक्त हुआ था और तब से लिकटेंस्टीन में हर साल 15 अगस्त को अपना राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है.

ये भी पढ़ें: Independence Day Special: '15 अगस्त' को ही क्यों आजाद हुआ भारत, आजादी के लिए लॉर्ड माउंटबेटन ने क्यों चुना यह दिन, जानें इसके पीछे के कहानी