menu-icon
India Daily

रिकॉर्ड तोड़ ठंड, मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने बढ़ा दी सबकी चिंता, लुढ़क रहा पारा

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि ठंड कितनी पड़ेगी इसका सटीक पूर्वानुमान नवंबर में ही लग जाएगा. ला नीना के इसी महीने एक्टिव होने पर दिसंबर और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ला नीना की वजह से आमतौर पर तापमान में गिरावट आती है सर्दियों में भी इसकी वजह से अधिक बारिश होती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
winter season
Courtesy: Twitter

अब लगभग देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई होने लगी है. मौसम विभाग की माने तो 15 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से चला जाएगा. IMD के अनुसार इस साल देश में सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश हुई है. वहीं इस साल बाकी सालों की तुलना में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. IMD का कहना है कि उत्तर भारत खासकर दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में इस बार भीषण ठंड पड़ने वाली है.

दरअसल इसकी वजह है अक्टूबर-नवंबर के दौरान ला नीना के एक्टिव होने की संभावना.  IMD के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में ला नीना की स्थिति बनने की 71% संभावना है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि ठंड कितनी पड़ेगी इसका सटीक पूर्वानुमान नवंबर में ही लग जाएगा. ला नीना के इसी महीने एक्टिव होने पर दिसंबर और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ला नीना की वजह से आमतौर पर तापमान में गिरावट आती है सर्दियों में भी इसकी वजह से अधिक बारिश होती है.

ला नीना की वजह से भीषण ठंड

ला नीना के दौरान पूर्वी हवाएं समुद्र के पानी को पश्चिम की ओर धकेलती हैं. इस वजह से समुद्र की सतह ठंडी हो जाती है. IMD के अनुमान के मुताबिक ला नीना अक्टूबर और नवंबर के बीच एक्टिव होने की संभावना 71 प्रतिशत है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र की माने तो अक्टूबर-नवंबर में ला नीना की स्थिति बनने की 71% संभावना है. जब ला नीना होता है, तो उत्तर भारत, खासकर उत्तर-पश्चिमी भारत और आसपास के मध्य क्षेत्र में तापमान सामान्य से कम हो जाता है.

मौसम विज्ञान ने बढ़ा दी चिंता

बता दें कि पिछले महीने ही विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की ओर से जो रिपोर्ट जारी हुई थी उससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि अक्टूबर-नवंबर के दौरान वर्तमान तटस्थ स्थितियों (न तो अल नीनो और न ही ला नीना) से ला नीना स्थितियों में परिवर्तित होने की 55 प्रतिशत संभावना है. डब्ल्यूएमओ ने कहा कि अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक यह संभावना है की ला नीना की प्रबलता 60 प्रतिशत तक बढ़ जाए और इस दौरान अल नीनो के पुनः मजबूत होने की संभावना शून्य है.