menu-icon
India Daily

यूपी, एमपी और गुजरात समेत इन राज्यों में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों को आधे दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया है, वही कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में सार्वजनिक अवकाश या आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram temple

हाइलाइट्स

  • 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज
  • 22 जनवरी को कई राज्यों में रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली: अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों को आधे दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया है, वही कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में सार्वजनिक अवकाश या आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

22 जनवरी को अवकाश घोषित करने वाले राज्य

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

गुजरात
वहीं राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए गुजरात में सभी सरकारी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि सभी सरकारी कार्यालय सोमवार के दिन दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को पूरे दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. साथ ही राज्य में ड्राई डे की भी घोषणा की गई है. 

ओडिशा
वहीं ओडिशा में सभी सरकारी कार्यालय, साथ ही राजस्व और मजिस्ट्रेट अदालतें दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगी.

असम
असम सरकार ने सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे, जबकि शैक्षणिक संस्थान दिन भर के लिए बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलल प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

राजस्थान
राम मंदिर में रामलल के विराजमान होने वाले दिन राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

गोवा
22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोवा में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान दिन भर बंद रहेंगे.

त्रिपुरा
त्रिपुरा सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को पूरे त्रिपुरा में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.

हरियाणा
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

चंडीगढ़
राम मंदिर उद्घाटन के दिन चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने 22 जनवरी को अपने सभी कार्यालय बंद रखने की घोषणा की है.

पुडुचेरी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है.  

22 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार रहेंगे बंद 

वित्त मंत्रालय ने भी एक आदेश जारी कर अयोध्या में भव्य आयोजन के मद्देनजर सभी बैंकों को सोमवार को आधे दिन बंद रहने को कहा है. जारी किये गए आदेश के मुताबिक सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी), बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 22 जनवरी के दिन शेयर बाजार भी बंद रहेगा. 22 जनवरी को स्टॉक मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी बीएसआई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में फैसला लिया है.

केंद्र सरकार की ओर से अवकाश की घोषणा

बीते दिनों केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर 22 जनवरी 2023 को अवकाश की घोषणा की थी. सर्कुलर में कहा गया कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसे देश में मनाया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी भी इसे मना सकें इसलिए ये तय किया गया है कि देशभर में सभी सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिसेज, सेंट्रल इंस्टीट्यूशन और सेंट्रल इंडस्ट्रियल एस्टैब्लिशमेंट दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगी.