नई दिल्ली: 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारीयां युद्ध स्तर पर तेज हो चली है. 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी संख्या में विशिष्ट मेहमान चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या आएंगे. ऐसे में इससे जुड़ी हुई तमाम तैयारियों को मुकम्मल रूप दिया जा रहा है. अयोध्या में अंबानी, अडानी, बिड़ला, सिंघानिया समेत कारोबारी जगत के तमाम दिग्गज इस क्रार्यक्रम का साक्षी बनेंगे.
मिल रही जानकारी के मुताबिक गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, गौतम सिंघानिया, अजय पीरामल, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन जैसे दिग्गज रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. इस दिन 100 से ज्यादा विमानों के रामनगरी अयोध्या में आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में विमानों की लैंडिंग को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसी योजना बनाई जा रही है कि चार्टर्ड प्लेन की संख्या बढ़ी तो उन्हें तीन अन्य शहरों के हेलीपैड पर उतरवाने का प्लान तैयार किया गया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी वैकल्पिक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. इन मेहमानों को इन वैकल्पिक हेलीपैड पर उतारकर सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि परिसर तक ले जाने का प्रबंध किया जाएगा.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये जा रहे है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने देश के लोगों से मकर संक्रांति से 'प्राण प्रतिष्ठा' दिवस तक मंदिरों में स्वच्छता आंदोलन चलाने की अपील की है. अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी को शुरू होगा. वाराणसी के वैदिक विद्वान लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्य दृष्टि खोलने के बाद काजल और टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.