menu-icon
India Daily

पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को आई कॉल

अमेरिकी यात्रा से पहले मुंबई पुलिस को पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी वाला फोन आया है. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस को ये धमकी भरे कॉल आए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM modi
Courtesy: Social Media

अमेरिकी यात्रा से पहले मुंबई पुलिस को पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी वाला फोन आया है. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस को ये धमकी भरे कॉल आए हैं. बता दें इससे पहले भी पीएम को लेकर ऐसे कॉल और धमकी आए हैं. 

मुंबई पुलिस ने बुधवार जानकारी देते हुए बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने कहा कि 'मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है. 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं. मामले की गंभीरता के देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी. 

बता दें कि पीएम मोदी 10 फरवरी को पेरिस दौरे गए हैं. वहां उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर किया. वहां से पीएम मोदी बुधवार को अमेरिका जाएंगे. अमेरिका दौरा दो दिनों का है, जहां वे 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे. 

अभेद है पीएम मोदी का विमान

पीएम मोदी जिस विमान से यात्रा करते हैं, उसका नाम इंडिया वन है. इसे बोइंग कंपनी ने बनाया है और ये अमेरिका का राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स-वन के तर्ज पर बनाया गया है.  इन विमानों को दुनिया के सबसे स्पेशल विमानों में गिना जाता है. यह दो इंजन वाला विमान है. यह विमान एक बार ईंधन भरने के बाद 17 घंटे तक उड़ सकता है.