menu-icon
India Daily

बजट सत्र के दौरान संसद में जोरदार हंगामा, जेपी नड्डा बोले – 'बहस से क्यों भागते हो?'

टीएमसी ने लोकसभा में मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) के मुद्दे पर विरोध जताते हुए वॉकआउट किया. इस बीच, भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई, जबकि राज्‍यसभा में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Parliament Budget Session 2025
Courtesy: Social Media

Parliament Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में भारी हंगामा देखने को मिला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "चर्चा करना तो सीखो" और विपक्षी दलों को जिम्मेदारी से सदन की कार्यवाही में भाग लेने की नसीहत दी.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मणिपुर के बजट 2025-26 और 2024-25 की दूसरी किस्त की अनुपूरक अनुदान मांगें संसद में पेश करेंगी. गौरतलब है कि इस समय मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है, इसलिए केंद्र सरकार को बजट पेश करना पड़ रहा है.

तमिलनाडु सरकार पर धर्मेंद्र प्रधान का हमला

वहीं लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि डीएमके सरकार 'बेईमान' है और पीएम श्री योजना को लागू करने में राजनीतिक अड़चनें पैदा कर रही है. उन्होंने कहा, ''वे तमिलनाडु के छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ भाषा की बाधाएं खड़ी करना और राजनीति करना है.'' इस बयान के बाद द्रमुक (डीएमके) सांसदों ने जोरदार विरोध किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

संसद में वोटर आईडी और भाषा पर विवाद

बताते चले कि बजट सत्र के दौरान वोटर आईडी और भाषा विवाद को लेकर लोकसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके चलते विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया और लोकसभा की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान

इसके अलावा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा, ''संसद की कार्यवाही में पूरी जिम्मेदारी से भाग लेना चाहिए, लेकिन विपक्ष हंगामा करने में ही लगा रहता है. चर्चा करना सीखो.''