menu-icon
India Daily

आखिर क्यों बदल सकती है हरियाणा चुनाव की तारीख, किसने की है मांग, नए तारीखों का ऐलान कब?

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल सकती है. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की बैठक में इस संबंध पर फैसला लिया जा सकता है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान 1 अक्बूटर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana Election
Courtesy: Social Media

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. खबर आ रही है कि राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की बैठक में इस संबंध पर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल बीते दिनों चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया था. इसके मुताबिक 1 अक्टूबर को हरियाणा के 90 सीटों पर मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना की तारीख का ऐलान किया गया. 

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग कर रही है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान 1 अक्बूटर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है. इतना ही नहीं मतगणना की तारीख भी बदल सकती है. चुनाव आयोग मंगलवार को इस बात की घोषणा कर सकता है.

हरियाणा चुनाव की तारीखों में बदलाव

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कम मतदान के डर से 1 अक्टूबर की मतदान तिथि को बदलने के लिए कहा था, उनका कहना है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां है, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तिथि को बदल दिया जाना चाहिए.

कब होगा हरियाणा चुनाव?

मोहन लाल बडोली ने आयोग को पत्र लिखकर कहा कि 1 अक्टूबर को मतदान के दिन आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही है, इन छुट्टियों की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं. इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है. उन्होंने इस आधार पर निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदान की तारीख बदलने की गुजारिश की थी.

बीजेपी कर रही मांग

अपनी चिट्ठी में उन्होंने इसका जिक्र करते हुए 28 तारीख को शनिवार और 29 को रविवार है. 30 को बीच में सोमवार यानी वर्किंग डे है और 1 अक्टूबर मंगलवार को मतदान होगा. जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है. ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा था कि हमने इन चुनावों से सबक सीखा है कि भीषण गर्मी में चुनाव और सप्ताहांत में मतदान नहीं करना चाहिए.