PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर एक खास पहल की घोषणा की है. उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में बताया कि इस विशेष दिन पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपेंगे, ताकि वे अपने कार्यों और अनुभवों को साझा कर सकें.
पीएम मोदी ने किया महिलाओं के योगदान का सम्मान
प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, ''आइए, हम महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाएं और उसका सम्मान करें.'' उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देश की कुछ प्रभावशाली महिलाओं को सौंपा जाएगा. ये महिलाएं अपने सफर, संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा करेंगी, जिससे समाज में अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.
पहले भी कर चुके हैं ऐसा प्रयास
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह का कदम उठाया है. इससे पहले 2020 में भी उन्होंने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सात अग्रणी महिलाओं को सौंपा था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दिया था.
पीएम मोदी का फिटनेस पर जोर
वहीं 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मोटापे की बढ़ती समस्या पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त है और यह समस्या खासकर बच्चों में चार गुना बढ़ गई है. उन्होंने लोगों से तेल की खपत में 10% कटौती करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भी दिया संदेश
बताते चले कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर देशवासियों से अनुसंधान प्रयोगशालाओं और तारामंडलों का दौरा करने और 'एक दिन वैज्ञानिक बनने का प्रयास करने' की अपील की.
बोर्ड परीक्षार्थियों को दिया तनावमुक्त रहने का संदेश
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से तनावमुक्त रहने और सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' के नए प्रारूप को छात्रों और अभिभावकों ने काफी पसंद किया है.
बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारी शक्ति अभियान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक सराहनीय कदम है. इसके जरिए प्रेरणादायक महिलाएं अपनी कहानियां साझा कर देशभर की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी. इसके साथ ही, फिटनेस, विज्ञान और शिक्षा पर भी पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण संदेश दिए, जिससे देश को एक नई दिशा मिल सके.