menu-icon
India Daily

LAC पर हालात अब भी तनावपूर्ण…राजौरी और पुंछ पर क्या बोले आर्मी चीफ?

LAC: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने देश की सीमा के हालात के बारे में जानकारी दी है. भारतीय आर्मी चीफ ने गुरुवार को कई मुद्दों को लेकर एनुअल प्रेस वार्ता की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Army

हाइलाइट्स

  • आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे की एनुअल प्रेस वार्ता
  • LAC और पाक सीमा को लेकर दी जानकरी

LAC: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने देश की सीमा के हालात के बारे में जानकारी दी है. भारतीय आर्मी चीफ ने गुरुवार को कई मुद्दों को लेकर एनुअल प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. जनरल पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील है. राजौरी और पुंछ में स्थिति चिंताजनक हैं. 

LAC पर तनाव जारी

LAC पर बात करते हुए जनरल मनोड पांडे ने कहा कि हालाल अभी भी तनावपूर्ण है. लेकिन हम किसी भी लेवल पर स्थिति से निपटने के लिए सक्षण हैं. कई बार सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं, इसके बावजूद नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम कायम है. हम एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में हिंसा में काफी गिरावट आई है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां जारी हैं

आतंकवाद का ज्रिक करते आर्मी चीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां जारी है, आतंकियों को सपोर्ट भी मिल रहे हैं. सीमा पर से भी समर्थन देखा जा रहा है. पूंछ और रजौरी इलाके में आतंकवाद के हालात थोड़े गंभीर हैं लेकिन अगर हम आंकड़ों की बात करें तो इस इलाके से हमने कई आतंकियों को मार गिराया है. 

 

भूटान-चीन विवाद पर क्या बोले?

भूटान में चीन की घुसपैठ को लेकर जनरल पांडे ने कहा कि भारत और भूटान के बीच विश्वास, सद्भावना पर आधारित अद्वितीय द्विपक्षीय संबंध हैं. बॉर्डर के नजदीक होने के कारण यह सैन्य क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाता है. इसी वजह से भूटान, भारत आपसी सुरक्षा चिंताओं को साझा करते हैं. वहीं, म्यांमार की स्थिति का भारतीय सीमा पर प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विद्रोही समूह मणिपुर में आने की कोशिश की है. हम उन पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं. सेना  प्रशासन की मदद कर रहे हैं. असम राइफल्स, हमारी सभी यूनिट्स ने अच्छा काम किया है.