Dengue का डर सता रहा : आखिर कैसे करें बचाव? जानिए खास उपाय
दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में डेगू का डंक लोगों को परेशान किए हुए है. डेंगू होने पर लोगों को तेज बुखार, शरीर पर दाने, सरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं.
दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में डेगू का डंक लोगों को परेशान किए हुए है. डेंगू होने पर लोगों को तेज बुखार, शरीर पर दाने, सरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं. डेंगू के लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे ही होते हैं, लेकिन जांच में ही डेंगू होने की जानकारी मिलती है. वायरल बीमारी होने के बाद भी डेंगू आम लोगों के जीवन में ऐसा डंक लगा देती है जिसका खामिया कई बार लोगों के लिए जानलेवा भी बन जाता है.
डेंगू आम लोगों के जीवन में खतरे की घंटी भी है क्योंकि इसके कारण लोगों की प्लेटलेस तेजी के साथ कम हो जाती है. डेंगू टाइगर मच्छरों के काटने से भी होता है. आप हम आपको इसके बचने के उपाय बताएंगे अगर आपको भी कुछ सवाल करना है तो हमारे द्वारा दिए गए नंबर 0120-6980911 पर कॉल कर अपनी समस्या का हल जान सकते हैं.
एडीज प्रजाति के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. यह मच्छर दिन के समय ज्यादा काटते हैं. डेंगू के लक्षण मरीज में 4 से 10 दिन के अंदर दिखाई देते हैं. लेकिन इस बीच लोगों की प्लेटलेस इस हद तक गिर जाती है कि कई बार कुछ लोगों की डेंगू होने से मौत भी हो जाती है.