menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जमशेदपुर में रोड शो रद्द

पीएम मोदी ने  झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. हालांकि उनका जमशेदपुर का दौरा रद्द हो गया है. शुरुआत में तो ये खबर आई कि पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से पीएम जमशेदपुर नहीं जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
vande bharat
Courtesy: Social Medai

पीएम मोदी ने  झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. हालांकि उनका जमशेदपुर का दौरा रद्द हो गया है. शुरुआत में तो ये खबर आई कि पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से पीएम जमशेदपुर नहीं जाएंगे, लेकिन झारखंड बीजेपी अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी की आज जमशेदपुर की निर्धारित सभा  निश्चित होगी. पूरे झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में रांची से ही वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए पीएम मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनो को हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड, गुजरात एवं ओडिशा में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सहित एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं भुज-अहमदाबाद के बीच वंदे मेट्रो का परिचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा.

6 बंदे भारत ट्रेन

वाराणसी को आगरा और वैद्यनाथ धाम (देवघर) को वंदे भारत से जोड़ दिया जाएगा. टाटानगर-पटना (वाया बोकारो, कोडरमा) वंदे भारत ट्रेन, भागलपुर-हावड़ा (वाया दुमका), ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, वैघनाथ धाम-वाराणसी (वाया गया, नवादा, सासाराम) तथा राउरकेला-हावड़ा के बीच चलेंगी.

वंदे मेंट्रो ट्रेन अनारक्षित और वातानुकूलित होंगे. इसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. गेट ऑटोमैटिक होंगे. यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे. 

झारखंड में होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज झारखंड में होंगे.  झारखंड में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे. पीएम  झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे. मोदी चार रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.